चोरी की ज्वेलरी के साथ 3 चोर गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | कोरानसराय में हुई लाखों रुपये की गहने की चोरी का खुलासा हो गया है। आभूषण के साथ एक सोनार और दो चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। 30 जुलाई शनिवार की देर रात कोरानसराय निवासी धनबिहारी पासवान के घर में घुसकर गहनों से भरी पेटी व सूटकेश चोरी कर लिया गया था ।
सुबह जगते ही अलमारी खुला और समान बिखरा देख घर के सदस्यों को समझते देर नही लगी कि चोरी हुई है।जब समान देखना शुरू किया तो पता चला कि लाखों रुपये सोने चांदी की गहनों वाली अटैची ही गायब है।
अगले दिन पीडि़त कोरान सराय थाना पहुंच सब बाते बता अज्ञात चोरों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी।जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।थाने ने संदेह के आधार पर वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र के मुकुंद डेरा से दो आरोपी मंटू राय एवं लाल केशर राय को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की ।
दोनों लोगो ने जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी के आभूषण जिस दुकान पर बेचे थे। उस दुकानदार का नाम बताया जिसके बयान पर पुलिस ने कोरानसराय बाजार स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में छापेमारी किया । जिसमे चोरी का आभूषण दुकान से बरामद हुआ ।
पुलिस ने दुकान मालिक कृष्णा कुमार को भी हिरासत में ले लिया । इन लोगों के खिलाफ आरोप दर्ज करते हुए पुलिस ने इनलोगो को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है ।