योजना का विरोध करने वाले 3 छात्र गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | अग्निवीर योजना के विरोध में रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ करने के जुर्म में आरपीएफ ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि अग्निवीर योजना को लेकर 16 जून को रेलवे स्टेशन पर रेल यातायात बाधित करते हुए उपद्रवियों ने स्टेशन पर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ किया था। जिसको लेकर आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। जिसमे पुलिस ने 50 नामजद समेत दो सौ अज्ञात उपद्रवियों पर केस किया था।
जिसमे पुलिस ने पूर्व में 16 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरपीएफ इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर अग्निवीर योजना के विरोध में तोड़ फोड़ करने वाले तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार उपद्रवियों की पहचान अनूप तिवारी, धनजी सिंह और मनीष कुमार मिश्रा के रूप में किया गया है।
Advertisement