चोरों का आतंक : 4 लाख के गहने समेत 15 हजार ले भागे चोर

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | मुरार थाना क्षेत्र के दंगौली गांव में चोरों ने एक घर से गहने समेत नगद रुपयों की चोरी कर ली है। घरवालों की जब नींद खुली तो बिखरे हुए घर का समान देख सब दंग रह गए। अलमारी और बक्से में रखे गहने और रुपये भी गायब मिले। इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मुरार थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह से लौटने के बाद घर की छत पर सो चले गए। जब घर वालो की सुबह नींद खुली तो घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। घर मे सारा समान बिखरा हुआ था। अलमारी से सोने – चांदी की गहने और नगद 15 हजार रुपए गायब थे।
इस सम्बंध में मुरार थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया कि स्वर्गीय विद्यासागर के पुत्र विकास कुमार ने थाने को अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया गया है। मौके पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


