यात्री सुरक्षा अभियान के तहत 2 चोर गिरफ्तार, बरामद हुआ महंगा फोन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बक्सर द्वारा वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त /दानापुर प्रकाश कुमार पंडा के आदेशानुसार लगातार चलाए जा रहे यात्री सुरक्षा अभियान तहत निरीक्षक प्रभारी बक्सर दीपक कुमार के दिशा निर्देशन में डुमराव में यात्री सुरक्षा के दौरान दिनांक 18/04/23 को रात्रि स्टेशन गस्त के समय 9:30 बजे आरक्षी विजय कुमार विजेता एवं आरक्षी संजीत कुमार के द्वारा एक व्यक्ति को संदिग्ध रूप से प्लेटफार्म से जाते हुए देखा जिस पर शक हुआ तो दौड़कर पकड़ा गया तो उस व्यक्ति के पास एक चोरी किया हुआ महंगा मोबाइल फोन बरामद हुआ|
जिसके बारे में पूछने पर उसने किसी अज्ञात यात्री का चोरी किया हुआ बताया पूछने पर अपना नाम कालीचरण गुप्ता ,गांव आदेडीह,थाना- लखंसी, जिला-मऊ, उत्तर प्रदेश बताया| इसे गिरफ्तार कर बक्सर लाया गया जिसके पश्चात अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी बक्सर को सुपुर्द किया गया |
इसके पश्चात आज दिनांक 19/4/23 की रात्रि में समय करीब 02/45 बजे बक्सर स्टेशन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत स्टेशन गस्त में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुबोध कुमार एवं आरक्षी राज मुकुल कुमार एवं आरक्षी संतोष कुमार गुप्ता के द्वारा बक्सर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 के पश्चिमी छोर से अपराधिक गतिविधियों की निगरानी के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध रूप से घूमता हुआ देखा गया जिसको आवाज दिया तो वह भागने लगा जिसे बल सदस्यों द्वारा घेरकर पकड़ा गया|
जिसके पास से एक चोरी का महंगा मोबाइल फोन बरामद हुआ जिससे पूछने पर उसने किसी गाड़ी से किसी अज्ञात यात्री के जेब से चोरी करना बताया पूछताछ में अपना नाम राहुल पंडित ,गांव- बलुवा ,कृष्णगढ़, भोजपुर का रहने वाला बताया जिसे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु उक्त दोनों अभियुक्तों को जीआरपी बक्सर को सुपुर्द किया गया