अवैध हथियार के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार है। जिसके पास से एक देशी राइफल,एक दो नाली बंदूक ,एक देशी कट्टा के साथ 29 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने आशंका जताई है कि अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।
गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इसके साथ अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। इसकी जानकारी बक्सर एसपी शुभम आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है। बताया कि यह कार्रवाई जिले के मुरार थाना और डुमरांव थाना में की गई है।
हाथ में अवैध हथियार लेकर घूम रहा था छात्र
पीसी में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि इसको लेकर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। पहला मामला मुरार थाना का है। जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुरार थाना अंतर्गत ग्राम ओझाबराव में लक्ष्मण साह अवैध हथियार के साथ घूमते देखा गया है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर पुलिस लक्ष्मण साह के घर में छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में घर की घेराबंदी कर विधिवत तलाशी ली गई। तालाशी के क्रम में उक्त घर से 1 दो नाली बंदूक और 29 कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद हथियार और कारतूस के संबंध में पूछताछ जाने पर बताया कि बरामद हथियार उनके पुत्र को हरेन्द्र सिंह उर्फ हरेन्द्र यादव ने दिया है।
वहीं, एक और सूचना मिली थी कि ओझाबराव हाई स्कूल का एक छात्र अपने हाथ में अवैध हथियार लेकर घूम रहा छापेमारी के क्रम में एक विधि निरूद्ध बालक को 1 देशी कट्टा और 1 लोहे के पंजा के साथ हिरासत में लिया गया। इस संबंध में बक्सर मुरार थाना आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है।
अवैध शराब की खरीद-बिक्री की सूचना पर छापेमारी
दूसरा मामला डुमरांव थाना के सुरौंधा गांव का है। पुलिस को सूचना मिली कि नथुनी राम द्वारा अपने घर में अवैध शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना मिलने पर नथुनी राम के घर में छापमारी की गई। इस क्रम में पुलिस बल को उक्त घर से एक व्यक्ति भागता हुआ दिखाई दिया। जिसे गठित टीम द्वारा पकड़ लिया गया। पूछताछ के क्रम में पकड़ाए व्यक्ति ने अपना नाम नथुनी राम बताया। घर की विधिवत तालाशी के क्रम में 1 अवैध देशी राईफल बरामद किया गया। इस संबंध में डुमरांव थाना में मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।