10 को मिथिलेश तिवारी करेंगे नामांकन, जनता से मांगा आशीर्वाद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| राजनीतिक सरगर्मी के बीच तापमान की प्रकाष्ठा के बावजूद बक्सर लोकसभा के एनडीए समर्थित तथा भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी “प्रत्याशी आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत लोकसभा के सभी मंडलों में जनसंपर्क सह आशीर्वाद यात्रा कर लोगों से समर्थन मांगने का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में आज राजपुर विधानसभा के उनवांस मंडल के कुकुढा,लोहंदी, चिल्हर,कल्याणपुर, चिलबिली, इंदौर, बकसड़ा,बसंतपुर, लोधास और सांथ गांव एवं पंचायत का भ्रमण कर आशीर्वाद लेने का कार्य किया।
मतदाता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा गांवों में चौपाल कार्यक्रम लगाया गया जिसमें प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी उपस्थित हो हर एक लोगों से हाल-चाल पूछा और 10 तारीख को नामांकन में उपस्थित होने का अनुरोध किया। चौपाल के संबोधन में श्री तिवारी ने कहा की सबसे पहले तो मैं आप सभी को सर झुका कर प्रणाम करता हूं कि इस चिलचिलाती धूप में भी आप सभी तटस्थता के साथ चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित हैं।भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी के प्रति आपकी दिवानगी को देखकर मिथिलेश तिवारी आपका दिवाना हो गया है । आप सभी जानते हैं कि आज भारत मोदी जी के हाथों में सुरक्षित है देश विरोधी ताकतें देश के अंदर भी है और बाहर भी। आज आपने टीवी या समाचार में सुना या देखा होगा की झारखंड के एक बड़े नेता के नौकर के रिश्तेदार के पास 30 करोड़ रूपया नगद कैश बरामद किया गया है।इसी तरह का भ्रष्टाचार उजागर न इसके लिए सारे भ्रष्टाचारी एक हो कर मोदी जी को चुनाव में हराना चाहते हैं। लेकिन मोदी जी देश के पैसे को लुटने वाले को क्या करते हैं आप सभी परिचित हैं।
बक्सर के चहुंमुखी विकास और ज्यादा कैसे हो इसके लिए मोदी जी ने हमको आपके दरवाजे पर भेंजा है और कहा है कि उन्हें हमारा प्रणाम बोलना। इसलिए मैं दोनों हाथ जोड़कर मोदी जी के तरफ से प्रणाम करता हूं।आप सभी अपना आशीर्वाद पहले मोदी जी को और बाद में हमें दें ताकि आपका आशीर्वाद पा कर मोदी जी का दाहिना हाथ बन सकुं।और आप सभी को मैं आश्वस्त कर रहा हूं कि अगर बक्सर के विकास के लिए मोदी जी पैर भी पकड़ना पडेगा तो मैं बक्सर और आप सबों के लिए जरुर करूंगा। यात्रा के क्रम में बक्सर में पूर्व सैनिक संघ के सदस्यों द्वारा मिथलेश तिवारी को चुनाव में मदद का समर्थन मिला।मौके पर डॉ पी.के.पाण्डेय और रामनाथ सिंह उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोविंद सिंह मंडल अध्यक्ष उनवांस, दिनेश सिंह,लाला सिंह जदयू, निर्भय राय,पूनम रविदास, चुन्नु सिंह, तेज प्रताप सिंह उर्फ छोटे सिंह, अमित पांडेय,इंदु देवी,सुधा गुप्ता,सौरभ तिवारी जिला अध्यक्ष भाजयुमो,जयप्रकाश राय जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, पंकज राम,धनंजय त्रिगुण, शैलेश राय,चन्दा पाण्डेय तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी भाजपा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।