शौच करने गए व्यक्ति पर गिरा आकाशीय बिजली, मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| डुमराँव अनुमंडल अंतर्गत नावानगर थाना क्षेत्र के चनवथ गांव के बधार में शौच कर घर वापस लौटने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
मिली जानकारी के अनुसार नावानगर थाना क्षेत्र के चनवथ गांव निवासी 52 वर्षीय चन्देश्वर यादव शौच करने के लिए बधार में गए हुए थे। इसी दौरान तेज आंधी के साथ आई बारिश से बचने के लिए वह पेड़ के नीचे खड़े हो गए, जंहा आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई, मौसम साफ होने के बाद जब लोग घरों से बाहर निकले तो उनकी नजर पड़ी।जिसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों के साथ ही पुलिस को सूचना दी।
नवानगर थाना प्रभारी नन्दू कुमार ने बताया कि आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।