सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन, सिमरी बीडीओ कहा – लोगों से मिला प्यार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरी अजय कुमार सिंह का पदस्थापन सिमरी से स्टेट इंस्च्यूट फॉर रूलर डेवलपमेंट डिपार्टमेंट , पटना में बतौर फैकल्टी मेंबर हो गया है। जिसको लेकर बृहस्पतिवार को देर शाम नगर के बाईपास रोड स्थित किडजी स्कूल परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन अपर लोक अभियोजक सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया।

सम्मान सह विदाई समारोह का संचालन आसा पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक सह शिक्षक विपिन कुमार ने किया । समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि तेज प्रताप सिंह कुशवाहा एक्सक्यूटिव इंजीनियर इलेक्ट्रिसिटी मौजूद रहे। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अजय कुमार सिंह ने कहा कि इस जिले में दो बार पदस्थापना हुआ पहली बार राजपुर और दोबारा सिमरी में हुआ मेरे द्वारा अपने कार्यों का अच्छी तरह से निर्वहन किया गया। और बगैर भेद भाव किए सबका वाजिब कार्य समय से निष्पादन किया गया। अब सरकार द्वारा नये जगह पर पदस्थापन के साथ एक बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई है। उम्मीद है की सरकार की तरफ से दी गई जिम्मेवारी को भी सफलता पूर्वक निर्वहन करूंगा।
बक्सर के लोगो का ऐसा प्यार मिला की लग रहा कि हम सब एक पूरा परिवार है मै जहाँ भी रहूँगा यहाँ के लोगो से मिले प्यार को याद रखूँगा।
कार्यक्रम में सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजय कुमार, रविशंकर सिंह, डा. अमलेश कुमार, डा. सुरेंद्र कुमार अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट (मूल), बबन सिंह, अशोक कुमार सिंह, शिवप्रसाद सिंह कुशवाहा ,पूर्व मुखिया मकर ध्वज विद्रोही, अधिवक्ता जनार्दन सिंह ,दीपक कुमार सिंह,मयंक आनंद,डॉ राम केवल कुशवाहा , श्वेत प्रकाश, मनोज कुमार, रमाकांत सिंह, राजनिश कांत, चंद्र विजय सिंह, डॉ राजेश कुमार, निर्मल सिंह, गणेश मण्डल, रोहित कुमार, इंद्रजीत वर्मा , प्रमोद कुमार , पत्रकार अशोक कुमार सिंह, आलोक कुमार , विद्या सागर सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजय कुमार द्वारा किया गया।अंत मे प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह को अंग वस्त्र, बुके और पौधा भेंट कर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।


