सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, लापरवाही हो सकती है विस्फोटक
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |चौसा:- प्रखण्ड के बाजारों में कोरोना गाइड लाइन का पालन नही हो रहा है।चौसा सब्जी बाजार में दुकानदार व खरीदार बिना मास्क के दी खरीद बिक्री करते नजर आए जो लपरवाही की हद कहा जा सकता है।वहीं प्रखण्ड प्रसाशन मास्क जांच के नाम पर केवल खाना पूर्ति कर रही है।जिससे मामला और विस्फोटक हो सकता है।चौसा में बुधवार की जांच में 5 लोग संक्रमित पाये गये है।ऐसे में सब्जी खरीदने के नाम पर गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाना महंगा पड़ सकता है।
बात दे कि इस समय पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर का कहर जारी है। संक्रमण तेेज रफ्तार से फैल रहा है। नए बेरिएंट ओमीक्रोन भी पांव पसार रहा है। बिहार में भी संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। हरेक जिले में संक्रमित की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। सरकार की ओर से संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से शहरी व ग्रामीण इलाकों में गाइडलाइन पालन करने का निर्देश दिया गया है।
प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी आमजनों का गाइडलाइन पालन कराने के लिए सख्ती बरत रहे हैं। बावजूद कुछ इलाकों में गाइडलाइन पालन करने में लापरवाही बरती जा रही है।जिसके कारण संक्रमितों की संख्या क्षेत्र में विस्फोटक हो सकती है।