आचार संहिता उल्लंघन करना बसपा नेता का पड़ा महंगा, गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | राजपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद उड़न दस्ता दल सक्रिय हो गया है जिसका नेतृत्व कर रही सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी इन दोनों लगातार जांच कर रही है. शनिवार को भी वह अपने कर्मियों के साथ आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु विभिन्न जगहों का भ्रमण कर रही थी. तभी जमौली गांव के नजदीक रोड के पास बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार के फोटो युक्त कैलेंडर वितरण कर रहे एक कार्यकर्ता को इन्होंने कैलेंडर के साथ गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए बसपा कार्यकर्ता विमलेश कुमार जमौली गांव निवासी बताए जाते हैं जो खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए आम जनों के बीच कैलेंडर वितरण कर रहे थे. जिनके पास से 14 फोटो युक्त कैलेंडर भी जप्त किया गया है.
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सीओ के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है .जिन्हें दण्ड प्रक्रिया की धारा के तहत नोटिस एवं बॉन्ड पत्र भरने के बाद छोड़ा गया. इन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न करें. नियमों का पालन करते हुए अपने पक्ष में मतदान करने का अपील करें.