शराबी पति नशे में मारता था, तो पत्नी आकर रहने लगी थी मायके,अब ससुराल वापस चलने के लिए दे रहा था तरह तरह की धमकी
दो साल से रहती थी मायके,डेढ़ साल की बेटी भी है,सासुरल में पिटता था तो मायके में पहुंच फेंक दिया तेजाब
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- पति की हैवानियत के कारण तेजाब पीड़ता सविता देवी बक्सर सदर अस्पताल में इलाजरत है ।स्थिति अभी भी गम्भीर बताया जा रहा है।सविता देवी का चेहरे के साथ ,पीठ,पेट व हाथ पूरी तरह से जल गया है।वह अभी भी सदर अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती है।जिसके देख भाल उसके मायके वाले व आसपास के लोग ले द्वारा किया जा रहा है।हालांकि इस घटना से पीड़िता ने अपना हिम्मत नही हारा है।
हमारे सीनियर सहयोगी पत्रकार से बातचीत में सविता ने बताया कि वह यह लड़ाई जारी रखेगी और जब तक अपने पति जग्गू उर्फ जगनारायण तत्वा को सलाखों के पीछे नही देख लेती है वह चैन से बैठने वाली नही है।
दरअसल सविता देवी शराबी पति के नशे की हालत में मारपीट से तंग आकर दो साल से अपने माँ -बाप के घर रह रही है ।जब ससुराल से मायके पहुंची थी वह तीन महीने की गर्भवती थी।जिसके बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम जस्मिन है अब वह डेढ़ साल की हो गई है।लेकिन पति नही चाहता था कि वह अपने मायके रहे।
चोरी से घुस पत्नी पर तेजाब फेंक फरार हो गया
जिसके लिए उसे बार बार ले जाने के लिए आ रहा था।एक साल पहले भी गांव के मुखिया व वार्ड सदस्य को लेकर ससुराल पंचायती के लिए पहुंचा था।लेकिन जब पंचों ने लड़की की बात सुनी तो उन्होंने भी उसे पति के साथ जाने का फैसला उसी पर छोड़ दिया।पीड़िता के अनुसार जो पति कमाता न हो पूरे दिन शराब के चक्कर मे रहता हो उसके साथ जींवन गुजरना कैसे सम्भव है।लेकिन जब वह पति के हर नाटक के बाद ससुराल जाने से माना कर दी तो पति जगनारायण तातवा उर्फ जग्गू रात में चोरी से घुस पत्नी पर तेजाब फेंक फरार हो गया।
इस सम्बंध में तिलक राय हत्या OP प्रभारी सन्तोष कुमार द्वारा बताया गया कि यह घटना दम्पति के बीच विवाद को लेकर हुई है। विवाहिता सविता देवी के फर्द बयान के लिए अधिकारियों को भेजा गया है।अभी तक लड़की या उसके मायके वालों के तरफ से कोई थाने को आवेदन नही दिया गया है।हालंकि पुलिस अपने स्तर से इसमें लगी हुई है। सनकी पति को गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी है।