राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर समाजिक दूरी का पालन करते हुए होंगे कई कार्यक्रम

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार पटना के पत्रांक 137 दिनांक 12 जनवरी 2022 के द्वारा संसूचित निर्देशानुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विगत वर्षों की भांति आगामी 25 जनवरी 2022 को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रुप में मनाया जाना है। इस वर्ष मतदाता दिवस के अवसर पर प्रमुख थीम Making Elections Inclusive, Accessible and Participative है।

ads buxar

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर समारोह जिला स्तर पर समाहरणालय बक्सर के सभागार में , सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/ सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में तथा सभी मतदान केंद्रों पर संबंधित बीएलओ द्वारा समारोह का आयोजन किया जाएगा उक्त समारोह के दौरान संबंधित मतदान केंद्र बीएलओ द्वारा सभी उपस्थित नागरिकों को शपथ दिलवाया जाएगा तथा सभी नव पंजीकृत निर्वाचको को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का बैज (Badge) प्रदान किया जाएगा।

कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए निर्देशित किया जाता है कि 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आधारित कार्यक्रमों में समाजिक दूरी एवं कोविड गाइडलाइन का अक्षरश: पालन करते हुए उक्त कार्यक्रम का आयोजन संपादित किया जाएगा।

सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन की तैयारी करना सुनिश्चित करेंगे तथा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से बेहतर निर्वाचन कार्य करने वाले बीएलओ को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित करने हेतु एक बीएलओ को चिन्हित कर दिनांक 24 जनवरी 2022 के पूर्वाहन 11:00 बजे तक प्रस्ताव भेजेंगे तथा उक्त बीएलओ को जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने हेतु अपने स्तर से सूचना देंगे।

जिला निर्वाचन शाखा से मतदान केंद्रों के भवनों पर प्रयोग हेतु पोस्टर, बैज, शपथ पत्र तथा प्रपत्र 6, 7, 8, 8क सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा प्राप्त कर इसे बीएलओ को वितरित किया जाएगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!