HIT Covid App के माध्यम से होगी होम आइसोलेशन की निगरानी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के पत्रांक 6571 दिनांक 14.01.2022 के द्वारा कोविड-19 से संक्रमित होम आइसोलेशन में रहे व्यक्तियों के निगरानी एवं उन्हें ससमय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विकसित HIT Covid App के क्रियान्वयन हेतु नोडल पदाधिकारी नामित करने का निर्देश के आलोक में HIT Covid App के क्रियान्वयन एवं संचालन संबंधी कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है|
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर, मोबाइल नंबर 7903569338 एवं आईटी मैनेजर बक्सर मोबाइल नंबर 8539952969 है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा उपरोक्त पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इस पर सतत निगरानी रखेंगे तथा प्रतिदिन के प्रगति प्रतिवेदन से सिविल सर्जन बक्सर को अवगत कराएंगे|
सिविल सर्जन बक्सर द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर सभी आवश्यक कार्रवाई करते हुए स्वयं तथा IDSP Unit के द्वारा नोडल पदाधिकारी को पूर्ण सूचना के साथ लगातार सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला में एक्टिव कोरोना केस
जिनमें 0-9 वर्ष के 6 एक्टिव केस,10-19 वर्ष के 42, 20 – 29 उम्र के 65 व्यक्ति, 30-39 वर्ष के 70, वही, 40 – 49 yrs- 42, 50-59 yrs- 45 60 साल से अधिक उम्र के लोग 23 है| सभी की संख्या 293 है|