झाड़ू लहराते हुए सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

बक्सर अप टू डेट न्यूज:आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में आक्रोश मार्च निकाला। सफाई कर्मी हाथों में झाड़ू लेकर ज्योति चौक से होते हुए बक्सर समाहरणालय तक पहुंचे और जोरदार नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने बक्सर जिलाधिकारी को 10 सूत्री ज्ञापन सौंपा।
सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया कि राजपुर प्रखंड के उन्नीस पंचायतों के अंतर्गत संचालित सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सफाई कर्मियों को वर्षों से दैनिक मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। कई कर्मियों की मजदूरी में कटौती की जा रही है और उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। इतना ही नहीं, जिन विद्यालयों में शौचालय मौजूद नहीं हैं, वहां भी गलत तरीके से सफाई मद की राशि की निकासी कर ली गई है।
आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अध्यक्ष पप्पू राम ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई कि राजपुर प्रखंड के सभी विद्यालयों में कार्यरत सफाई कर्मियों का मजदूरी भुगतान तत्काल नियमावली के अनुसार किया जाए। साथ ही, आर.एस. इंटरप्राइजेज और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजपुर को तत्काल बर्खास्त कर उनके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए। सफाई कर्मियों ने यह भी कहा कि विद्यालयों में एजेंसी प्रथा को समाप्त कर सीधे विद्यालय स्तर से नियुक्ति की जाए, ताकि उनका शोषण न हो।
सफाई कर्मियों ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग की कि उन्हें उचित वेतन, स्थायी नौकरी, छुट्टी, स्वास्थ्य बीमा और पारिवारिक सुरक्षा की गारंटी दी जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चों और शिक्षकों की तरह ही सफाई कर्मियों को भी गरिमा और सम्मान दिया जाना चाहिए।
वीरेंद्र कश्यप
चौसा







