तालाब में नहाने के दौरान युवक की डूबने से मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|इटाढ़ी :- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के डिहरिया गांव के तालाब में एक युवक की डूबने से मौत हों गई। युवक को तालाब से निकाल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
थाना क्षेत्र स्थित महिला गांव निवासी वसंत राम के 30 वर्षीय पुत्र की डिहरिया गांव के तालाब में डूबने से मौत हो गई। अनुमान लगाया जा रहा था कि युवक होली खेलने के बाद तालाब में नहाने गया था जिसके बाद तालाब में डूबने से मौत हो गई।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सुबह होली खेलने के लिए निकला युवक जब 3-4 बजे तक घर वापस नहीं आया तो परिजन खोजने लगे। तभी किसी ने बताया कि बाइक लेकर तालाब की तरफ गया था। लोगों को शक हुआ कि युवक डूब गया है। तालाब में ढूंढने के बाद युवक डूबा हुआ पाया गया। जिसे आनन-फानन में पानी से निकाल अस्पताल पहुंचाया गया।
इटाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि शाम में तकरीबन 5:30 बजे यह सूचना मिली कि स्थानीय थाना क्षेत्र के डिहरिया गांव में एक युवक पोखर में डूब गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से निकाला और अस्पताल ले जाया गया। संभवतः गहरा पानी होने के कारण वह पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई।