दो देशी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था हथियार के साथ फोटो
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|नावानगर:- नवानगर थाना पुलिस ने एक युवक को दो देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक को पुलिस जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर देसी कट्टा के साथ अपना फोटो पब्लिश किया था। पोस्ट होने के बाद उसका फोटो वायरल हो गया था। वायरल होने के बाद पुलिस युवक की पहचान की और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।
छापेमारी के बाद सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान रघुनाथपुर गांव के वीरा साहू के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वीरा साहू निजी फाइनेंस कंपनी में बाइक फाइनेंस का काम करता था।
थाना प्रभारी सनी कुमार ने बताया कि रघुनाथपुर निवासी वीरा साहू दो देसी कट्टे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किया था। फोटो वायरल होने के बाद उसके घर पुलिस ने छापेमारी करते हुए दोनों कट्टे को बरामद कर लिया और अवैध हथियार रखने के जुर्म में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले दो बार शराब तस्करी और मारपीट के आरोप जेल जा चुका है।