ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, 10 दिन पूर्व किया था लव मैरिज
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|चौसा:-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे खण्ड के चौसा स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। साथ ही मामले की जांच में जुट गई।
ट्रेन के चपेट में आये युवक की पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के यदपुरवा गांव निवासी छोटे लाल यादव के पुत्र विकास यादव के रूप में की गई। पिता द्वारा बताया गया के कि बेटा फुआ के गांव जा रहा था। तभी ट्रेन की चपेट में आ गया होगा। हालांकि घटना देर रात की है।
बताया जा रहा है कि घटना चौसा स्टेशन के पोल संख्या 673/20 व 22 बीच विभूत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार 10 दिन पहले युवक ने यूपी के नगदिलपुर की लड़की से लव मैरेज शादी कर घर लाया था । जिससे परिजन नाराज थे। इसके अवसाद में आकर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी होगी।
GRP पोस्ट प्रभारी रामशीष प्रसाद ने बताया कि रात ट्रेन से कटकटर एक युवक की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इसकी पहचान हो चुकी है। शव को परिजनों को सौंप मामले की छानबीन की जा रही है।