जंगली सूअर के हमले से जख्मी एक ग्रामीण की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|डुमरांव:- नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के प्रताप सागर और चिलहरी गांव के समीप रविवार की शाम एक जंगली सूअर ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया।देखते ही देखते सुअर ने 5 लोगों को जख्मी कर दिया है। इसमें 2 लोगों की हालत गंभीर हो गई। वही, इलाज कराने ले जाने के दौरान एक ग्रामीण की मौत भी हो गई।
बताया जा रहा है कि घायलों की प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया।इधर ग्रामीणों को जख्मी करने के बाद सूअर चिलहरी के बाधार में जाकर छिप गया है। ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना ई दी गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, शाम को 5 बजे जंगली सूअर अचानक चिलहरी की तरफ से NH-84 के किनारे स्थित प्रताप सागर के एक टोले में पहुंच 85 वर्षीय त्रिवेणी महतो, राम आशीष महतो की 40 वर्षीय पत्नी रामावती देवी तथा गोलाई महतो के 9 वर्षीय पुत्र सनी कुमार को जख्मी कर दिया। ग्रामीण कुछ समझते तथा एकजुट होकर जंगली सूअर को पकड़ने का प्रयास करते तब तक वह चिलहरी की तरफ भाग निकला था।
आनन-फानन में जख्मियों को स्थानीय मेथोडिस्ट अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद त्रिवेणी और सनी की बिगड़ती हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। वही इलाज कराने ले जाने के क्रम में त्रिवेणी महतो की मौत हो गई।