साइबर कैफे से लैपटॉप और मोबाइल चोरी, CCTV में कैद हुआ चोरी का वारदात
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|सिमरी:- सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार गांव में सोमवार की अहले सुबह करीब 4 बजे एक साइबर कैफे में चोरी की घटना हुई। वारदात कैफे में लगे CCTV में कैद हो गई। चोर ने मोबाइल और एक लैपटॉप की चोरी कर फरार हो गया। हालांकि सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज से पुलिस चोर की पहचान कर ली है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
चोरी के मामले में पीड़ित दुकानदार टूशन अंसारी ने सिमरी थाना में एफआईआर दर्ज करा दी है। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष सुनील निर्झर का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से चोर की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है ।
चोर लोहे की रॉड से दुकान के मेन गेट को तोड़ अंदर घुसा था। इसके बाद वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चोर कैसे घटना को अंजाम देता है। चोरी के दौरान जब उसकी नजर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे पर जाती है तो वह अपना चेहरा गमछे से छुपाने लगता है और वहां से मोबाइल व लैपटॉप लेकर फरार हो जाता है।