फर्जी कम्पनी बनाकर लूट करने वाला शातिर नोएडा से गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ ,धनसोई | पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने एक शातिर ठग को गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया गया है। जिसने फर्जी तरीके से एक कंपनी बना सैकड़ों लोगो से करोड़ों रुपए लुट कर चंपत हो गया था। जिसके खिलाफ धनसोई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी परंतु चार सालों से पुलिस को गुमराह कर फरार रहता था।
इस बाबत जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने बताया की 2019 में इसके खिलाफ धनसोई में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। तब से इसकी तलाश जारी थी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की एक फरार वारंटी गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 71 में छुप कर रह रहा है।
पुलिस कप्तान के निर्देश पर धनसोई थाने की स्पेशल टीम उसे गिरफ्तार करने पिछले दिनों यूपी के नोएडा पहुंची थी। उसे गौतमबुद्ध नगर कोतवाली के सेक्टर 71 से दबोचा गया। आरोपी युवक का नाम हरिओम मिश्रा है। जो धनसोई थाना के दयालपुर गांव का निवासी है। उनके अनुसार इसके खिलाफ बिहार और यूपी में लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं। इसके विरुद्ध एक करोड़ 45 लाख 70 हजार रुपये का फर्जीवाड़ा करने का आरोप है।