रील्स का चक्कर पड़ गया महंगा, जमानत के दौरान रिजेक्ट हो गई बेल
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नावानगर थाने के पास का एक वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमें देखा जा सकता है कि वाहन से उतरकर तीन लोग एक दूसरे का हाँथ पकड़ थाने के अंदर घूंस रहे है।और एक लड़के द्वारा तीनो का वीडियो बनाया जा रहा है। वीडियो में भोजपुरी गाना “आज वेल होई, काल्ह जेल होई, परसो से उहे खेल होई” सेट किया गया है।वही जैसे ही वीडियो नावानगर थाना प्रभारी के संज्ञान में आया वैसे ही थाने से मिलने वाला वेल को खारिज कर दिया।
बताया गया कि यह वीडियो एक दिन पहले की है।नावानगर थाना क्षेत्र के विशाल सिंह,पिता शिवजी सिंह, शक्तिमान सिंह पिता-शमशेर सिंह,अजित सिंह पिता-विनय सिंह है।ये तीनो कतिकनार पँचायत के महादेवगंज वार्ड 2 के निवासी है।बताया गया कि तीनों गांव में मारपीट में अभ्युक्त थे।मामूली धारा के कारण थाना प्रभारी द्वारा उन्हें थाने से ही वेल देने के लिए बुलाया गया था।लेकिन ये जिनके साथ मारपीट किये थे।उसे सोशल मीडिया से धमकाने के लिए वेल से पहले थाना के सामने का वीडियो बना वायरल कर दिया। जिससे थाना और कानून को खिलवाड़ समझने जैसा संदेश समाज के बीच जाने की बात कही गई ।
नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार द्वारा बताया गया कि बेल देने से पहले वीडियो पुलिस के संज्ञान में आ गया।जिससे तीनो का बेल थाने से रिजेक्ट कर दिया गया।बताया गया कि तीनों लड़को द्वारा वीडियो को वायरल कर कानून का मजाक उड़ाया गया है जो समाज हित मे ठीक नही है।