31 वीं वर्षगांठ पर वीर नारी, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को डीएम ने किया सम्मानित

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :-जिला स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर, स्वतंत्रता सेनानी के आश्रिता सोमारी देवी, पति स्वर्गीय सूरज प्र० सिंह, वीर नारी शांति देवी, पति सैनिक स्वर्गीय बिहारी पाण्डेय एवं अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

कार्यक्रम के संबोधन में उप विकास आयुक्त ने ग्रामीण कार्य विभाग से संचालित योजनाओं के संबंध में बक्सर जिला की उपलब्धि के बारे में बताया। जिसमें मनरेगा, जल जीवन हरियाली, प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में बक्सर जिला का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।

जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में बक्सर के ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से बक्सर के महत्व के बारे में सभी को बताया और बक्सर की ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व को संकलित कर कॉफी बुक टेबल के प्रकाशन के संबंध में सब को अवगत कराया।

अभियान विश्वामित्र के तहत तीन स्तरों पर पुस्तकालय खोले जाने के संबंध में बताया कि सभी पंचायत स्तर पर एक पुस्तकालय होगा। जिसमें विषय वस्तु के अतिरिक्त किताबों का संकलन होगा। जिससे बच्चों में प्रारंभिक स्तर पर किताबों को पढ़ने के प्रति विशेष लगाव रखने के लिए प्रेरित किया जा सके। दूसरे स्तर पर प्रखंड स्तर पर पुस्तकालय खोला जाएगा जिसमें सामान्य प्रतियोगिता के संबंध में पुस्तकों का संकलन होगा जिससे विद्यार्थी परीक्षा प्रतियोगिता का तैयारी प्रखंड स्तर पर कर सकें और ग्रुप सी एवं ग्रुप डी जैसी परीक्षाओं में प्रतिभाग कर अपने भविष्य को उज्जवल बना सके।

अनुमंडल स्तर पर पुस्तकालय की शुरुआत

तृतीय स्तर पर अनुमंडल स्तर पर पुस्तकालय की शुरुआत किया जाना है इसके अंतर्गत एम०पी० हाई स्कूल में एक पुस्तकालय प्रारंभ है। जिसमें आईआईटी, यूपीएससी, बीपीएससी जैसे प्रतियोगिताओं के लिए पुस्तक उपलब्ध है। विदित हो कि जिला पदाधिकारी महोदय की बक्सर के विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन के लिए प्रारंभ किए जाने वाले पुस्तकालय की संकल्पना व्यापक जन सहभागिता के द्वारा ही किया जा सकता है।

जिसमें आमजन के द्वारा दान किए गए पुस्तकों का संकलन होता है। अतः आमजन से जिला पदाधिकारी महोदय ने अपील किया कि अधिक से अधिक पुस्तकों का दान करें जिससे अभियान विश्वामित्र के तहत संचालित पुस्तकालय प्रारंभ करने की योजना को मूर्त रूप दिया जा सके।

उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित :-

सुन्दरम कुमार, पिता श्रीकान्त शर्मा, नई बाजार को सड़क दुर्घटना में घायल होने पर स्वर्णिम समय में घायलों को सदर अस्पताल, बक्सर पहुंचा कर उनकी जान बचाने के लिए सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन परियोजना के अन्तर्गत बक्सर जिला ने 94.25% लक्ष्य के उपलब्धि के साथ बिहार राज्य में इस योजना अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त किया है, प्रखंड चौगाई को शत-प्रतिशत मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए श्री तेज बहादुर सुमन, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चौगाई, श्री रामकान्त प्रसाद, विकास मित्र, पंचायत मसर्हिया, श्री गुलाब राम, विकास मित्र पंचायत नचाव, श्री विनीता कुमारी, विकास मित्र, पंचायत मुरार, श्री दिलीप कुमार, विकास मित्र, पंचायत खेवली एवं श्री अमित कुमार, विकास मित्र, पंचायत चौगाई को सम्मानित किया गया।

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर देश की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले बक्सर जिला से संबंधित स्वतंत्रता सेनानी /उनके आश्रितो को जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सम्मानित किया गया।

बक्सर अनुमण्डल अन्तर्गत रामकली देवी, पति स्वर्गीय नथुनी राय, धनसोई, राजपुर,सुनरी देवी, पति स्वर्गीय गजाधर राय, रसेन, राजपुर, सोमारी देवी, पति स्वर्गीय सूरज प्र० सिंह, नदाव, बक्सर,जानकी कुवँर, पति स्वर्गीय सिद्ध नाथ तिवारी, पीपरपाती रोड, डुमराँव अनुमण्डल अन्तर्गत लक्ष्मी देवी, पति स्वर्गीय प्रयाग शर्मा, ब्रह्मपुर/ को सम्मानित किया गया। बक्सर जिला अंतर्गत देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों के पत्नी (वीर नारी) को जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सम्मानित किया गया:- कालावती देवी, सिकरौल, पति स्वर्गीय कामता प्रसाद जो 11 अक्टूबर 1965 की भारत पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए।शान्ति देवी, आशा पडरी, सिमरी, पति स्वर्गीय बिहारी पांडे जो 18 अक्टूबर 1987 को श्रीलंका में ऑपरेशन पवन में शहीद हुए।

जिला अंतर्गत पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने के लिए वरिष्ठ पत्राकार श्री अजय मिश्रा, श्री राम एकबाल ठाकुर एवं श्री मुखदेव राय को जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सम्मानित किया गया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!