बस एवं कार में जोरदार टक्कर, चिकित्सक समेत दो की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- राजपुर थाना क्षेत्र के बक्सर-कोचस मुख्य पथ पर नया रोड मोड़ के समीप बस एवं कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई| जिससे दो लोगों की मौत हो गयी है. वहीं कई लोग घायल हो गए हैं|
मिली जानकारी के अनुसार सुबह बसही नई सड़क से होकर कार चालक ने जैसे ही बक्सर-कोचस मुख्य पथ पर प्रवेश किया. उसी समय अचानक कोचस की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर होते ही कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.
मृतक की पहचान डॉ संतोष कुमार सिंह के रूप में की गई| साथ ही बस के कंडक्टर राजपुर निवासी कामेश्वर सिंह भी बुरी तरह घायल हो गए जिनका राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हो गई|
राजपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को तैयारी हो रही है|
Advertisement