उसिया ने चौसा को 1-0 से हराया, सेमीफाइनल में किया अपना जगह सुरक्षित
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |चौसा :- नगर के आदर्श हाई स्कूल के मैदान शेरशाह सूरी जन कल्याण संस्थान द्वारा आयोजित फुटबॉल मैच के दूसरे दिन का खेल यूपी के उसिया बनाम बिहार चौसा के बीच खेला गया।
जिसमें दोनों टीमों द्वारा खेल का बेहतर प्रदर्शन किया गया।जहां उसिया ने एक गोल बना चौसा को 1-0 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित कर लिया है।वही आज का मैच यूपी के बारा बनाम बिहार के आरा के बीच खेला जायेगा।बुधवार को मैच का शुभारंभ खेल में पधारे मुख्य अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गेंद को किक कर कीया गया।वही समिति द्वारा आये मुख्यातिथि को फूल माला व अंगवस्त्र दे सम्मानित किया गया।
बता दे कि टुर्नामेंट के दूसरे दिन का मुकाबला देखने के लिए फुटबॉल प्रेमियों की भीड़ ग्राउंड में पूरे मैच डटी रही। चौसा व उसिया के खिलाड़ी जब मैदान में उतरे तो दर्शकों ने तालियां बजाकर दोनों टीमों का स्वागत किया।उसके बाद रेफरी की भूमिका निभा रहे बिट्टू सिंह ने मैच शुरू होने की सिटी बजा दी। चौसा हाई स्कूल के मैदान में यूपी -बिहार के बीच आयोजित यह मैच आरंभ से ही काफी रोचक रहा।
14 नम्बर की जर्सी पहने खिलाड़ी द्वारा खिलाड़ियों की मदद से गेंद को कई बार गोल पोस्ट तक पहुंचाया गया
बुधवार को टुर्नामेंट का दूसरा मैच अपने निर्धारित समय से प्रारंभ हो गई। प्रथम हाफ तक दोनों टीमों के द्वारा गोल करने का काफी प्रयास किया गया।मैच शुरू होने पर दोनों ही टीमें आक्रामक रूप से खेल को आगे बढ़ाते हुए गोल करने का प्रयास करती रही।लेकिन ऑफ तक किसी भी टीम द्वारा गोल पोस्ट तक पहुचाई गेंद को गोल में तब्दील करने में असफल रहे।हाफ टाइम के 15 मिनट बाद सफलता उसिया टीम ने एक गोल दाग पा लिया। उसके बाद चौसा की टीम द्वारा भी काफी प्रयास किया गया।
इस टीम में मौजूद 14 नम्बर की जर्सी पहने खिलाड़ी द्वारा खिलाड़ियों की मदद से गेंद को कई बार गोल पोस्ट तक पहुंचाया गया।लेकिन कोई भी गेंद गोल में तब्दील नही हो पाई।इस तरह से दूसरे दिन का मैच उसिया ने 1-0 जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित कर लिए है।समिति द्वारा बताया गया।
मैच में उद्घोषक के रूप में कोच नीलू खरवार रहे। इस मौके पर मुख्यातिथि डॉ एके सिंह,मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार, आयोजन समिति, बिनोद कुमार सिंह, भूवर यादव, लालबचन यादव, रामनिवास सिंह, पन्ना लाल, उमाशंकर खरवार, अरमान, मुन्ना चौधरी आदि शामिल थे।