तेज रफ्तार कार ने वृद्ध में मारी टक्कर, मौके पर मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के ओझा पेट्रोल पंप के नजदीक NH-84 पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख स्थानीय लोगों की सड़क पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। तभी किसी ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना थाना को दी गई।
मौके पर पहुंची ब्रम्हपुर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी किया जा रहा है। वही सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि टक्कर मारने के बाद कार चालक कार लेकर फरार होने पर सफल रहा।
बलुवा निवासी बद्री नारायण सिंह 85 वर्ष पिता स्वर्गीय रामदास सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक है। मंगलवार की सुबह में सड़क किनारे रोजाना की तरह टहल रहे थे। तभी कृष्णब्रम्ह की तरफ एक तेज रफ्तार लग्जरी कार पटना की तरफ जा रही थी। जिसकी चपेट में वृद्ध व्यक्ति या गये। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ब्रम्हपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने कहा कि घटना सुबह की है सूचना मिलने के बाद मौके पर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।