नवगठित डाक मंडल बक्सर के अभ्युदय बैठक का हुआ आयोजन

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:बक्सर मंडल, बक्सर द्वारा वित्तीय वर्ष 2025–26 के प्रथम आठ महीनों में किए गए कार्यों की समीक्षा तथा शेष महीनों के लिए विशेष कार्य योजना पर कला भवन, बक्सर में महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता पवन कुमार (भा. डा. से.) निदेशक डाक सेवाएँ (मु.), बिहार सर्किल, पटना ने की। इस अवसर पर मंडल की विभिन्न शाखाओं द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की प्रस्तुति दी गई तथा उपलब्धियों की व्यापक समीक्षा की गई। विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं लक्ष्य प्राप्ति में बक्सर मंडल द्वारा किए गए सराहनीय प्रयासों को देखते हुए चयनित कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। निदेशक ने कहा कि बक्सर मंडल ने वित्तीय वर्ष की प्रारम्भिक अवधि में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की तथा आगामी महीनों में विभागीय लक्ष्यों के अनुरूप और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए टीम पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम का आयोजन कुमारी सरिता, डाक अधीक्षक, बक्सर मंडल द्वारा किया गया। बैठक के दौरान अधीक्षक महोदया ने मंडल में हो रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि डाक विभाग की प्रमुख योजनाएँ—डाक बचत खाता, जो जनता को सुरक्षित बचत एवं सरल लेन-देन की सुविधा प्रदान करता है और अन्य बैंकों की अपेक्षा अधिक ब्याज प्रदान करता है। डाक जीवन बीमा (PLI) एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) जो कम प्रीमियम में अधिक बोनस तथा किफायती एवं विश्वसनीय बीमा कवरेज उपलब्ध कराती हैं। सुकन्या समृद्धि खाता, जिसमें पोस्ट ऑफिस द्वारा उच्च ब्याज दर प्रदान की जाती है और जो प्रधानमंत्री द्वारा संचालित बालिका कल्याण हेतु देश की सबसे सुरक्षित एवं लाभदायक योजनाओं में से एक है।आधार सेवाएँ, जिनमें नागरिकों को सरल एवं सहज नामांकन तथा अपडेट सुविधा प्राप्त होती है तथा पासपोर्ट सेवा, जिसके माध्यम से जनता को स्थानीय स्तर पर पासपोर्ट संबंधी सहायता सुलभ होती है—इन सभी का बक्सर मंडल द्वारा अत्यंत प्रभावी एवं सुव्यवस्थित संचालन किया जा रहा है।
अधीक्षक महोदया ने निर्देश दिया कि आगामी महीनों में इन सभी जनहितकारी योजनाओं को और अधिक निष्ठा, तत्परता एवं पारदर्शिता के साथ जनता तक पहुँचाया जाए।जिससे डाक विभाग की जनसेवा और अधिक सुदृढ़ एवं परिणामकारी हो सके। उन्होंने सभी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रत्येक कर्मचारी ने अपने समर्पण, लगन और तत्परता से विभागीय योजनाओं को घर–घर तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
डाक विभाग का मूल सिद्धांत “डाक सेवा – जन सेवा” है, और बक्सर मंडल इस भावना को पूर्णतः सार्थक कर रहा है। बक्सर मंडल हाल ही में गठित हुआ है, फिर भी अत्यंत कम समय में डाक अधीक्षक कुमारी सरिता के मार्गदर्शन एवं सुचारु संचालन में मंडल द्वारा किए गए कार्य अत्यधिक संतोषजनक रहे हैं।
उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी नवीन कुमार, सहायक डाक अधीक्षक, रंजीत कुमार, डाक निरीक्षक, मनीष कुमार, डाक निरीक्षक, आदित्य राज, सत्येंद्र कुमार गुप्ता, पोस्टमास्टर, मुख्य डाकघर महंत शर्मा, महेन्द्र मिस्त्री, टुडू कुमार, सारांश ओझा, विकी कुमार,सुशील कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, राहुल कुमार, जया कुमारी, मोहित केशरी, अभिषेक कुमार,विकास कुमार, विष्णु कुमार तथा अन्य सम्मानित कर्मचारीगण की उपस्थिति रही।
वीरेंद्र कश्यप,
चौसा







