पुलिस के संरक्षण में चल रहा बालू तस्करी का खेल, ट्रकों से पैसे वसूल रहे हैं सिपाही
- ग्रामीण ने वीडियो बनाकर थानेदार को भेजा तो कहा गया मैनेज कर लीजिये, जब एसपी को दिया साक्ष्य तो राजपुर पुलिस कर रही है फंसाने की साजिश
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| राजपुर :- राजपुर थाना की पुलिस के संरक्षण में बालू तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है। बालू के ओवरलोड ट्रकों के चालकों से रुपया वसूलने का वीडियो सामने आते ही राजपुर पुलिस इस मामले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। इतना ही नहीं वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को कई झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। हालांकि झूठे मुकदमे में फंसाने की बात को राजपुर थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी ने गलत आरोप बताया है।
उन्होंने बताया कि शिकायत आने के बाद आरोपी सिपाही का कमान काट दिया गया है। गौरतलब है कि एक ग्रामीण गुड्डू सिंह ने पुलिस के इस काले कारनामे का वीडियो बनाकर इसकी शिकायत अफसरों से की है। उनका आरोप है कि विगत नौ मार्च को प्रखंड परिसर में आयोजित जनता दरबार मे वे इसकी शिकायत एसपी से करना चाहते थे। लेकिन, थानाध्यक्ष ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।
वीडियो अपडेट हो रहा है……………………
बसही पुल के पास रुपये वसूल रही पुलिस
राजपुर गांव के रहने वाले कृष्ण बिहारी उर्फ गुड्डू सिंह के द्वारा 3 दिन पहल बसहीं पुल के समीप ट्रक चालकों से पुलिस का पैसा वसूलते वीडियो बनाया गया था। वीडियो में स्पष्ट है कि पुलिस जीप खड़ी कर ट्रकों से वसूली की जा रही है। उसको राजपुर में 9 मार्च को आयोजित जनता दरबार में गुड़ु सिंह के द्वारा देने की तैयारी की गई थी।
इसी दौरान मौजूद थानाध्यक्ष ने वीडियो मांग कर कहा कि इसे वरीय अधिकारियों को न भेजें। इस पर हम स्वयं संज्ञान लेकर कार्रवाई करेंगे। इस बात को गुड़ु सिंह ने वीडियो जारी कर बता दिया। इस थानाध्यक्ष भड़क गए। आरोप है कि उन्होंने उल्टे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे डाली।
थाने में शिकायत : 50 हजार की रंगदारी मांगने का आरोप
इधर राजपुर पंचायत के मुखिया अनिल कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस आवेदन देकर 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने का आरोप गुड़ु सिंह पर लगाया है। बताया कि स्कूल की चारदीवारी निर्माण में रंगदारी मांगी जा रही है। वहीं इस मामले में गुड्डू सिंह ने बताया कि बताया कि हमने लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत स्कूल के चाहरदीवारी में बरती जा रही अनियमितता को लेकर बीपीआरओ से जानकारी मांगी थी। मुझे फंसाने की राजपुर पुलिस के द्वारा साजिश रची जा रही है।
एसपी बोले; जांच के बाद होगी कार्रवाई
राजपुर थाना की पुलिस जीप खड़ी कर ट्रकों से पैसा वसूलने का वीडियो मिला है। इसकी जांच कराई जा रही है। इस मामले में दोषी अफसर व पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। -नीरज कुमार सिंह, एसपी बक्सर