मैगजीन, पिस्टल व देशी कट्टा के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- डुमरॉव अनुमंडल के नया भोजपुर ओ०पी० क्षेत्र में मोटरसाईकिल पर हथियार तस्कर हथियार के साथ खरीद बिक्री हेतु डुमरॉव रेलवे स्टेशन पहुँचने की गुप्त सूचना ओ०पी० प्रभारी को मिली| जिसके बाद इसकी सुचना पुलिस अधीक्षक को दी गई। जिसके आलोक में पुलिस अधीक्षक के द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरॉव के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अग्रतर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया|
जिसके आधार पर पूर्वी रेलवे गुमटी के नजदीक डी०के० कॉलेज रोड पर एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति को पुलिस टीम के सहयोग से पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में उनलोग के पास अवैध पिस्टल एवं कट्टा तथा फर्जी आर्म्स लाईसेंस बुक बरामद किया गया। मोटरसाईकिल के संबंध में पूछ-ताछ करने पर न कोई संतोषजनक जबाब दिये, और न ही वैध कागजात दिखाया जिसके आधार पर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में पकड़ाये व्यक्ति ने हथियार तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों का नाम भी बताया। जिसके आधार पर कि एक व्यक्ति को नैनिजोर से गिरफ्तार किया गया। अन्य लोगों कि गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।
इस संबंध में नया भोजपुर थानाआर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में रितेश कुमार राय पे० विजेन्द्र राय,अनिल कुमार चौधरी पे०- रविन्द्र चौधरी उर्फ जोगाडी चौधरी दोनों सा०-बडका दिया थाना-कृष्णब्रहम तथा ऋषिकेष यादव पे० अशोक यादव सा०-गजाघर डेरा बड़की नैनीजोर थाना- नैनीजोर जिला-बक्सर को गिरफ्तार किया गया है|