अब पैसा नहीं बनेगा पढ़ाई में बाधक
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- बक्सर स्टेशन रोड स्थित न्यू एब्लूम सर्विसेज में होली के बाद कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ नर्सिंग, एग्रीकल्चर, फार्मेसी, पारामेडिकल, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, एमबीए, लाइब्रेरी साइंस सहित कई पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
संस्था के संस्थापक कैरियर काउंसलर अमित मिश्रा द्वारा छात्रों को देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में नामांकन कराने की सलाह दी जाएगी। उस दौरान छात्रवृत्ति तथा स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
आगे बताया कि अब पढ़ाई में पैसा बाधक नहीं बनेगा। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत सभी वर्गों के छात्रों को लाभ मिलेगा। जिनमें लड़के को चार परसेंट तथा लड़कियों को 1% ब्याज पर पढ़ाई के लिए पैसा मिलेगा। यह योजना बिहार सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। सभी जाति के छात्र-छात्राएं जिनका उम्र 25 वर्ष हो वे इस योजना का लाभ आसानी से ले सकते हैं ।
संस्था में अप्रैल अंतिम सप्ताह तक काउंसिलिंग कार्यक्रम की जाएगी। आगे जानकारी देते हुए श्री मिश्रा ने बताया कि यहां छात्रों को पाठ्यक्रम, नामांकन, स्कॉलरशिप की जानकारी दी जाएगी। जिनका लाभ विद्यार्थी बेहतर कैरियर विकल्प द्वारा अपना भविष्य सुधार सकते हैं। छात्र-छात्राएं या अभिभावक अपना सवाल या कोई जानकारी 7250556901 पर कॉल के माध्यम से भी कर सकते हैं।