गंगा स्वच्छता भाषण प्रतियोगिता में जितेंद्र रहे प्रथम
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- स्पीयर हेड के सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत नमामि गंगे बक्सर द्वारा संचालित कार्यक्रम के छठे दिन की अध्यक्षता बनारस के समाजसेवी नीलय उपाध्याय ने किया।
इन्होंने गंगा की दुर्दशा का जिक्र किया, जो हरिद्वार से शुरू होकर बंगाल तक हमलोगों ने गंगा के साथ किया है। हमलोग सिर्फ पानी उपयोग करते हैं और सारा कचरा जो शहरों के नाली एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों से निकलती है। इनके गाद से बनारस के बाद ढलान कम होने से रुक जाती है और पानी से अभिक्रिया कर कैंसर उत्पादन करने में सहयोग कर रही है। इन्होंने बताया कि भौतिक गंगा से पहले मन में उपस्थित गंगा की सफाई करना आवश्यक है।
कार्यक्रम में प्रो. रास बिहारी शर्मा, डॉ राजीव रंजन, डॉ संजय सिंह, मंगलेश तिवारी, रोहित ओझा, अभिराम सुंदर, प्रभाकर तिवारी एवं अन्य ने मंच को सुशोभित किया तथा कार्यशाला को संबोधित भी किया।
प्रतिभागियों के बीच गंगा स्वच्छता पर भाषण प्रतियोगिता कराया गया जिसमें प्रथम जितेंद्र कुमार, द्वितीय सियाजी कुमारी एवं नेहा मिश्रा तथा तृतीय स्थान खुशी कुमारी ने प्राप्त किया ।