जीविका द्वारा 15 मार्च को रोजगार मेले का होगा आयोजन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर दो कौशल रथ को समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया।
जिले से रथ को रवाना करने का मुख्य उद्देश्य बक्सर जिले के सभी प्रखंडों में ग्रामीण स्तर तक जीविका के द्वारा संचालित जीविका स्किल के अंतर्गत संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करना जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवक एवं युवतियों को कौशल योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी मिल सके तथा उसका लाभ अधिक से अधिक लोग ले सके और उनकी परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके।
दिनांक 15 मार्च 2022 को जीविका द्वारा रोजगार मेले का आयोजन जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बक्सर में किया जाएगा।सभी गाडियां (कौशल रथ) प्रखंड वार रूट चार्ट के अनुसार के प्रखंड में जाकर योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे।