दो किलो गंजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- इटाढ़ी थाना पुलिस ने एक गंजा तस्कर को गांजा के साथ धर दबोचा है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि युवक गांजा लेकर आ रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने वाहन जांच शुरू कर दिया। जिसके बाद यह सफलता हाथ लगी है।
इटाढी थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक युवक गांजे की खेप लेकर बसुधर मोड़ की तरफ आ रहा है।सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस के द्वारा सघन वाहन जांच चलाया गया। जिस दौरान एक बाईक पर तीन युवक सवार होकर बसुधर मोड़ की तरफ आते दिखे।पुलिस को देख युवक बाईक लेकर भागने लगे इसी क्रम में पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा।वही दो युवक भागने में सफल रहे।
पकड़े गए युवक की जब तलाशी ली गई तो युवक के पास से तकरीबन दो किलो गांजा बरामद किया गया।पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।युवक की पहचान इटढिया गाँव निवासी अंकित गुप्ता के रूप में हुई है। वही थानाध्यक्ष ने बताया की अन्य दो युवकों की भी तलाश जारी है।