शादी के कार्ड पर बताया – भारत कैसे बन सकता है विश्वगुरु
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- ऐसे तो शादी का कार्ड हर कोई निमंत्रण देने के लिए छपवाता है, लेकिन अब इसका इस्तेमाल सामाजिक रूप से संदेश देने के लिए भी किया जा रहा है. एक ऐसा ही अनोखा शादी का कार्ड इन दिनों खूब सुर्खियों में है.
बक्सर के सामाजिक कार्यकर्ता सह महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के निर्वचित छात्रसंघ प्रतिनिधि नीतीश सिंह ने अपने चाचा की शादी के कार्ड में ऐसी जरूरी बातें लिखवाई है, जिसे पढ़कर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. उन्होंने ‘भारत विश्वगुरु’ कैसे बन सकता है इसका मूल मंत्र ही बता दिया है. विशांत सिंह की शादी आगामी 14 अप्रैल को है. उन्होंने शादी के कार्ड पर लिखवाया है कि ‘भारत विश्वगुरु बनेगा, जब भारत स्वच्छता की ओर बढ़ेगा’.
उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी ओर स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता जागरुकता रैली, प्रभात फेरी, डोर टू डोर स्वच्छता संदेश, पेंटिंग, दिवाल, जिंगल डांस, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से शहर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया जा रहा है. जिससे प्रभावित होकर नीतीश सिंह ने अपने चाचा की शादी के कार्ड पर स्वच्छता का स्लोगन लिखवा दिया, ताकि इस अभियान में भागीदारी बन सके. इस बात को लेकर कई लोगों ने उनकी सराहना भी की। वहीं, स्वच्छता अभियान व पौधरोपण के लिए नीतीश सिंह ने पूरे शादी समारोह के लिए कुछ और भी तैयारियां की हैं. जिनके माध्यम से पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के साथ हरा भरा बनाने का भी संदेश दिया जा सके.