तीन लैपटॉप और मोबाइल फोन के साथ आठ चोर गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- नगर थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है।शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के 8 सदस्यो को पुलिस ने धर दबोचा है। बक्सर के धोबी घाट मुहल्ले में दो महीने पूर्व में हुए चोरी लैपटॉप भी इनके पास से पुलिस ने बरामद कर लिया है।
नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि दो माह पूर्व धोबी घाट मोहल्ले में एक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें तीन लैपटॉप मोबाइल फोन आदि की चोरी कर ली गई थी| मामले की जांच की जा रही थी पुलिस ने थाना क्षेत्र से कुछ अपराध कर्मियों को एक लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया| उनकी निशानदेही पर सिकरौल थाना क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी कर वहां से दो लैपटॉप के साथ अन्य अपराधी अपराध कर्मियों की संख्या आठ है| सभी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया|
थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराध कर्मियों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उनके पास लैपटॉप बरामद हुआ है| जिनमे मगरू डोम, विजय कुमार, राहुल कुमार, अक्षयलाल, संजय डोम, सम्भु प्रसाद, संतोष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार की है|