मुंशी सस्पेंड, पासपोर्ट सत्यापन के लिए पैसे मांगते हुआ था वीडियो वायरल
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- सिमरी थाना में तैनात मुंशी जांच में भ्रष्ट पाया गया। इसके बाद बक्सर SP नीरज कुमार सिंह ने थाना में तैनात सरकारी मुंशी वीरेंद्र ठाकुर को निलंबित कर दिया है। इसकी जानकारी डुमरांव ASP राज के द्वारा दी गई। हालांकि अभी थाने में तैनात निजी मुंशी के बारे में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। जबकि वीडियो में निजी मुंशी द्वारा भी युवक से 100 रुपया कम देने की मांग की जा रही है। वही वीडियो वायरल करने वाला लड़का पुलिसिया धमकी के बाद गांव छोड़कर फरार हो गया है।
वीडियो डिलीट कराते हुए बॉन्ड भी भरवा लिया गया
बता दे की सिमरी थाने के मुंशी द्वारा एक युवक से पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर सिस्टम समझाते हुए रुपयों की मांग की गई थी। इस पूरे वाकए का वीडियो बनाकर पीड़ित युवक द्वारा वायरल कर दिया गया। इससे नाराज होकर पुलिसकर्मियों ने दबंगई दिखाते हुए उक्त युवक को घर से उठाकर लाए और वीडियो डिलीट कराते हुए बॉन्ड भी भरवा लिया गया। इस घटना के बाद पीड़ित युवक का पूरा परिवार दहशत के साए में जीने को मजबूर है। वहीं यह मामला SP के संज्ञान में आते ही इस पर जांच बैठा दिया गया।
सिमरी थाना क्षेत्र के रामोपट्टी गांव का एक युवक जगमोहन माली दिल्ली में रहता है। वहां से वह पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए सीधे थाने पहुंचा था। उसने बताया कि थाने के मुंशी वीरेंद्र ठाकुर और राजेश कुमार के द्वारा पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर घूस मांगा जाने लगा। जब युवक ने पास में पैसे नहीं होने की बात कहा तो पुलिसकर्मियों ने सिस्टम समझाते हुए 699 रुपए वाला सिम रिचार्ज का फार्मूला समझाना शुरू कर दिया।
वीडियो बनाने की बात थाने तक पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने युवक को डरा-धमका कर न सिर्फ उसके मोबाइल से वीडियो डिलीट करा दिया, बल्कि युवक से एक बांड भी लिखवा लिया कि अगर वीडियो वायरल होती है और थाना की गोपनीयता भंग होती है तो उसका जिम्मेदार हम होंगे। जिसके बाद से ही पीड़ित युवक का परिवार दहशत के साए में जीने को मजबूर है। युवक की मां शीला देवी ने बताया कि थाने के पुलिसकर्मी और थानाध्यक्ष उन्हें लगातार धमका रहे हैं|




