बिजली की तार गिरने से गेहूं की फसल में लगी आग, सब कुछ हो गया राख
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- चौसा प्रखंड अंतर्गत पवनी पंचायत के जोकही गांव के बधार में बिजली की तार गिरने से आग लग गई। जब तक लोग देख और समझ पाते तब तक गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।
बताया जा रहा है कि दोपहर लगभग 1 बजे बहाबूद्दीन चक (पुलिया और गोबिंदपुर ) में लगी गेंहू के फसल में आग लग गई। आग बिजली की तार गिरने से बताई जा रही है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी घटनास्थल पहुँची। जब तक किसानों की मेहनत की 20 बीघे की फसल जलकर राख हो गई थी। आग लगने वाली जगह पुलिया और गोविंदपुर का क्षेत्र आता है।
फसल मनोज यादव, मिथिलेश यादव,मिथिलेश राम, श्री राम राय, सुशील राम, दुखी राम, रामाकांत यादव, बबन राम, प्रभु राम, रामाशंकर राम, संतोष राय, झूलन राय, मुन्ना साह, रामलीला साह, विद्यासागर राम, राधा साह, शिवमंगल राम, सुविदार राम की फसल जलकर राख हो गई है।