पेट्रोल पंप मैनेजर हत्याकांड में 2 अपराधी गिरफ्तार,अपाची बाइक बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :-प्रताप सागर में पेट्रोल पंप के मैनेजर मनोज पासवान की हत्या कर लूट के मामले में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों के साथ इस्तेमाल किए गए अपाची बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। दोनों ने पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या और लूट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी कर ली है।
यह सफलता नैनीजोर पुलिस को बाइक चेकिंग अभियान के दौरान मिली है। रविवार की शाम 4 बजे वाहन जांच के दौरान बाइक का कागज मांगने पर बाइक सवार बाइक छोड़ खिसकने लगे। जिसके पुलिस ने दोनों को दबोच लिया गया। कुछ देर बाद पता चला कि वे पेट्रोल पम्प मैनेजर हत्या कांड में फरार चल रहे ये दोनों अपराधी हैं। हत्या के दौरान इस बाइक का प्रयोग किया गया था। पकड़े गए अपराधियों में उमेश सिंह पिता सूर्यवंश सिंह तथा साकेत सिंह पिता गोपाल सिंह नैनीजोर थाना क्षेत्र के महूआर गांव के रहने वाले हैं।
दरअसल, 21 मार्च को प्रताप सागर में मिताली पेट्रोल स्टेशन के मैनेजर मनोज पासवान की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर उनसे रुपयों से भरा बैग लूट लिया था। वारदात को अंजाम देने में सफेद रंग की अपाची बाइक का उपयोग अपराधियों ने किया था। घटना के बाद से पुलिस को उक्त बाइक की तलाश थी|
SP नीरज कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों ने अपाची बाइक चोरी की थी तथा बाइक चुराने के बाद इस वाहन का उपयोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में करते थे।