नाच देखने के दौरान चली हर्ष फायरिंग, एक युवक को लगी, रेफर
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पवनी में शनिवार की रात एक शादी में आयोजित नाच में अचानक हुई फायरिंग में 23 वर्षीय युवक को गोली लग गयी। जिससे शादी विवाह के माहौल में अफरातफरी मच गई। बरात आए लोग रात में ही गाड़ी लेकर भाग गए। वहीं, स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए पहले बक्सर सदर अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए वहां से रेफर कर दिया गया। जिसकी हालत अभी भी गम्भीर बनी हुई है। हालांकि इस मामले में अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।
जयमाल एवं द्वार पूजन के दौरान चली हर्ष फायरिंग
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पवनी गांव निवासी श्रीमन नरायण सिंह की बेटी की शादी के लिए कैमुर के बढ़ढा गांव से बरात सज धज कर पहुंची थी । द्वारपूजा व जयमाल के बाद नाच प्रारम्भ हुआ तो उसमें पहुंचे लोगों ने उतेज्जित हों हर्ष फायरिंग भी किया जाने लगा। उसी दौरान नाच देख रहे एक युवक की पैर में गोली जा लगी। जिसे स्थानीय लोगो द्वारा घायल को गंभीर अवस्था में पहले सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस अपने स्तर से कर रही है जांच
यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। जिसे परिजन लेकर बनारस ट्रामा सेंटर चले गए। घायल की पहचान पवन कुमार (17 वर्ष) पिता-लक्ष्मण कुमार के रूप हुई है। बताया गया कि रेफर के वक्त गोली युवक के पैर में फांसी हुई थी। वहीं, इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना पर थाना की गश्ती टीम मौके पर पहुंची थी।लेकिन, गांव के लोगों द्वारा छुपाया जा रहा है। इस घटना को लेकर कुछ बताने को तैयार नही है। और ना ही पीड़ित परिवार के तरफ को रिपोर्ट दर्ज अभी तक कि गई है। हालांकि अपने स्तर से इसकी जांच जारी है।