हिरोइन और नगदी के साथ एक धंधेवाज गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- ब्रह्मपुर से पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष नेतृत्व और एलटीएफ पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर हिरोइन और नगदी के साथ एक धंधेवाज को गिरफ्तार किया गया। वहीं संध्या गस्ती के दरम्यान शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी और एलटीएफ के विरेंद्र सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्रह्मपुर मवेशी हास्पीटल के समीप हिरोइन का धंधेबाज हिरोइन की बिक्री कर रहा है। थानाध्यक्ष और एलटीएफ पुलिस बल के साथ मवेशी हास्पीटल पहुंचे और छापेमारी कर हेरोइन के धंधेबाज को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस को घेरते हुए देख धंधेबाज भागने की कोशिश की लेकिन उसके मनसूबों पर पानी फेर मौके पर ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि ब्रह्मपुर के मवेशी अस्पताल के समीप से एक हेरोइन धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है उसके पास से 23 ग्राम हीरोइन तथा 62606 रुपए नगद बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान धंधेवाज ने अपना नाम सूरज मुसहर पिता श्रीराम मुसहर ग्राम ब्रह्मपुर थाना ब्रह्मपुर जिला बक्सर का निवासी बताया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गस्ती के दरम्यान ब्रह्मपुर के मुसहर के टोली से 5 लीटर देसी शराब के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो पूछताछ में अपना नाम संतोष कुमार मुसहर पिता रंगीला मुसहर ग्राम पोस्ट ब्रह्मपुर बताया है।