शिक्षक जाम छलका कर पहुंच गए स्कूल, पुलिस भेज दिया हवलात
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :-बिहार में शराबबंदी है, ना तो यहाँ कोई पी सकता है और नाही कोई बेच सकता है, उसके वावजूद भी यहा रोज पीने और बेचने वाले की लम्बी कतार लगी हुई है, हर थाने में रोज कई पिने में तो कई बेचने में गिरफ्तार होते है|
बिहार सरकार ने कुछ दिनों पहले एक नया फरमान जारी किया था उस फरमान में बताया था की अब शराब तस्करों और शराबियों को पकड़ने में शिक्षक प्रशासन का साथ देंगे|लेकिन में एक ऐसा मामला सामने आया जो आप देख कर चौक जायेगे और कहेगे आखिर ये तो बिहार ही है|
कोरान सराय थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मठियां डेरा स्कूल के एक शिक्षक पहले जाम छलकाया फिर पहुच गया विद्यालय बच्चो को शिक्षा देने| इसकी भनक पुलिस को लग गई| पुलिस ने उसे नशे के हालत में ही गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया|
मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय मठियां डेरा स्कूल में पदस्थापित शिक्षक विनोद प्रसाद शराब के नशे में चूर हल्ला हंगामा करना भारी पड़ गया| पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया|
थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि सूचना की पुष्टि होते ही उपरोक्त विद्यालय में छापेमारी की गई और शराब की नशे में हल्ला-हंगामा कर रहे शिक्षक को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराई गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार मेडिकल जांच में शराब की नशे में होने की पुष्टि हुई है. इस मामले में गिरफ्तार शिक्षक के खिलाफ कोरान सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है| अभी कुछ दिन पूर्व भी नशीली शराब के सेवन से दो शिक्षको की मौत हुई थी|