कारतूस व पिस्टल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- तिलक राय हाता ओपी क्षेत्र के नियाज़ीपुर-बड़कागांव मार्ग से पुलिस ने 3 युवको को 5 जिंदा कारतूस व 1 पिस्टल के साथ धर दबोचा । तीनों युवकों किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। तभी पुलिस की वाहन देख भागने लगे। शक के आधर पर पुलिस ने पकड़ जब तलाशी ली। एक के पास से एक पिस्टल बरामद किया गया। इसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार युवकों में नियाजीपुर निवासी वेद प्रकाश पाठक, विपुल पाठक तथा गोलू पाठक शामिल हैं। इनमें गोलू पाठक बाइक चला रहा था। वेद प्रकाश पाठक के पास से 1 पिस्टल तथा 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन की संख्या में अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए नियाज़ीपुर से निकले हैं। इस सूचना के आलोक में नियाजीपुर बड़का राजपुर मार्ग पर शिवनाथ के डेरा के समीप जब पुलिस अपनी वाहन लेकर पहुंची तो इसी बीच नियाज़ीपुर की तरफ से एक बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन युवकों ने पुलिस को देखा और फिर अपनी बाइक को मोड़ कर वापस भागने लगे।
संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया।पुलिस सभी से पूछताछ करने के बाद तीनो को जेल भेज दी है।