एबीवीपी के जिला संयोजक बने रविरंजन पासवान
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 63 वें खगड़िया प्रांत अधिवेशन में रविरंजन पासवान को बक्सर इकाई का जिला संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके साथ ही बक्सर जिला के जिला प्रमुख-प्रो०(डॉ) यशवंत सिन्हा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रुप में प्रो० श्यामनारायण, प्रो० योगर्षि राजपूत, मनीष सिंह, गोल्डी कुमारी तथा शुभम सिन्हा को दायित्व सौंपा गया है|
अधिवेशन में रविरंजन पासवान को संयोजक की जिम्मेदारी मिलने पर कार्यकर्ता समेत कई लोगो ने खुशी जताई हैं। यहां खुशी जताने वालों में नवीन तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव, नीतीश सिंह, अनीस कुमार, विशाल सिंह आदि रहे।
Advertisement