इंग्लिश पेपर देख छात्रों को छूटा पसीना, 414 छात्र रहे गैरहाजिर
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- बिहार बोर्ड 10वीं का आज इंग्लिश सब्जेक्ट का परीक्षा हुआ| इसके पूर्व 10वीं के गणित, साइंस और सोशल साइंस के पेपर हो चुके हैं| आने वाला कल यानी 22 फरवरी को मातृ भाषा (हिंदी/उर्दू/बांग्ला/मैथिली) दोनो शिफ्ट में होंगे|
पहली शिफ्ट में सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक हो रही है| बिहार बोर्ड के नियम के अनुसार, परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश मिल रहा है|
जिला बक्सर नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार बक्सर जिला अंतर्गत कुल 28 परीक्षा केंद्रों पर वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2022 की परीक्षा संपन्न हुई। प्रथम पाली में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 13866, उपस्थित छात्र की संख्या 13679, अनुपस्थित छात्र की संख्या 187 एवं निष्कासित छात्र की संख्या शून्य है।
ठीक उसी प्रकार द्वितीय पाली में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 14509, उपस्थित छात्र की संख्या 14282, अनुपस्थित छात्र की संख्या 227 एवं निष्कासित छात्र की संख्या शून्य है। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई।