सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा में 1398 अनुपस्थित, 4 निष्कासित
12 परीक्षा केंद्रों पर मद्य निषेध सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से मद्य निषेध सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण से हुई। जिला में 12 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे।
केंद्रों में कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल कथकौली बक्सर, एमपी उच्च विद्यालय रामरेखा घाट बक्सर ,कैंब्रिज स्कूल हरनाही रोड नया भवन शक्ति द्वार डुमरांव,एलबीटी कॉलेज चीनी मिल ,डीएवी पब्लिक स्कूल लालगंज इटाढ़ी रोड ,राज्य प्लस टू उच्च विद्यालय डुमरांव, के डीके कॉलेज डुमरांव, एमभी कॉलेज चरित्रवन, सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली ,सुमित्रा महिला कॉलेज डुमरांव, महारानी उषा रानी बालिका उच्च विद्यालय डुमरांव, डीएवी पब्लिक स्कूल नियर बीएमपी कैम्प इत्यादि स्कूल है।
जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार बक्सर जिला अंतर्गत कुल 12 परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध हेतु सिपाही पद पर नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या -02/2021की लिखित परीक्षा संपन्न हुई।
कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 8219, उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 6821, अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 1398 एवं निष्कासित अभ्यर्थियों की संख्या 04 है। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई।