245478 बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाने का लक्ष्य

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- राष्ट्रीय प्लस पोलियो टीकाकरण अभियान मार्च चक्र का शुभारंभ जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा सदर अस्पताल बक्सर में नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिला कर किया गया।

ads buxar

प्रभारी सीएस बक्सर ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं चिकित्सा पदाधिकारी को भी अभियान को सफल बनाने के लिए मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया ताकि अभियान में निर्धारित लक्ष्य के शत प्रतिशत उपलब्धि मिल सके। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मीयों पर कारवाई की जाएगी। पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी 2022 से 03 मार्च 2022 तक चलेगा।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी बक्सर ने बताया कि जिले कुल 292571 घरो में 245478 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। पोलियो कि खुराक पिलाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए जिले में 760 दलों को लगाया गया है जिसमे घर घर दल-620 ट्रांजिट दल 116 मोबाइल दल-12, एवं वन मैन टीम -12 को लगाया गया है। दल को निगरानी करने हेतु 227 सुपरवाइजर तथा, जिले में वैक्सीन वितरण के लिए 44 सब डिपो को बनाया गया है।

मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रभारी सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जिला कार्यक्रम समन्वयक,एस एम सी (यूनिसेफ),अस्पताल प्रबंधक आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!