सफेद बालू लोड 8 ट्रैक्टर, 8 ट्रॉली जब्त, चालक और खनन माफिया फरार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिले के कृतपुरा रामजियावन गंज गंगा घाट से आठ ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने अवैध सफेद बालू का खनन करते पकड़ा है।मुफस्सिल थाना की पुलिस द्वारा यह करवाई सूचना के आधार पर मंगलवार की दोपहर की गई। दलबल के साथ पुलिस ने छापेमारी कर ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया।लेकिन ड्राइवर और खनन माफिया बिहार पुलिस के पकड़ में नहीं आए। जप्त ट्रैक्टरों की जनकारी मुफस्सिल थाना पर लाते हुए खनन अधिकारी को देने की बात कही गई।
बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कृतपुरा के पास खनन माफिया तेजी से फल-फूल रहे है। लगातार गंगा नदी से सफेद बालू के अवैध खनन का सिलसिला चल रहा है। जिससे नदी का अस्तित्व भी खतरे में है।लेकिन प्रशासनिक अमला इस पर नकेल कसने में कामयाब नहीं हो पाया है।आज पुलिस की करवाई में आठ ट्रैकटर को जप्त कर लिया गया।जिसमें चार ट्रैक्टर ट्राली सफेद बालू से लोड पकड़ी गई है। तो चार ट्रैक्टर ट्राली खाली पकड़ा गया है जो बालू लोड करने ले लिए खड़ी थी। लेकिन पुलिस ना तो खनन माफिया को ही पकड़ पाई और ना ही किसी ट्रैक्टर ड्राईवर को पकड़ पाई है।जिससे पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है।
इस सम्बंध में जब मुफस्सिल थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कृतपुरा रामजीवन गंज के पास बगीचा से 8 ट्रैक्टरों को जप्त किया गया है।जिसकी सूचना खनन पदाधिकरी और बक्सर SP को दी गई है।सभी ट्रैक्टर ट्राली को थाना परिसर में रखा गया है