युवक ने खुद काट लिया अपना गला, हालत चिंताजनक
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| जिला से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, एक युवक ने खुद से अपना गला काट लेने का मामला सामने आया है। गंभीर हालत में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार बारी टोला निवासी गोविंद प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार गुप्ता सुबह अपने स्वजनों के साथ घर में बैठे हुए थे इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ जिसके बाद रमेश में ब्लेड से अपना गला काट लिया फिलहाल गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है।
चिकित्सकों ने कहा कि अभी की हालत के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है। वही, नगर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस अभिरक्षा में युवक को अस्पताल भेजा गया है।
Advertisement