बक्सर में कोरोना को लेकर अलर्ट, कोविड-19 आइसोलेशन बेड उपलब्ध

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |सदर अस्पताल का निरीक्षण उप विकास आयुक्त बक्सर डॉ महेंद्र पाल के द्वारा किया गया और बक्सर जिला अंतर्गत स्वास्थ्य से संबंधित कोविड-19 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई।

निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल बक्सर एवं अनुमंडल अस्पताल डुमराव में PSA Plant अधिष्ठापित है। सदर अस्पताल बक्सर में 110 बेड के अलावा 20 बेड का कोविड-19 आइसोलेशन बेड चिन्हित किया गया है। अनुमंडल अस्पताल डुमराव में 40 बेड के अलावा 20 बेड का कोविड-19 आइसोलेशन बेड चिन्हित किया गया है। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 5 से 10 बेड का कोविड-19 आइसोलेशन बेड चिन्हित किया गया है।

सदर अस्पताल बक्सर में 80 ऑक्सीजन concentrator कार्यरत है इसके अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर B Type 88 एवं D Type 103 उपलब्ध है। इसके अलावा अनुमंडल अस्पताल डुमराव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर एवं ऑक्सीजन Concentrator उपलब्ध है।

जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानो में सभी आवश्यक दवा उपलब्ध है। कोविड-19 के लिए चिन्हित 10 प्रकार का दवा भी उपलब्ध है।

बक्सर जिला में आरटीपीसीआर लैब कार्यरत है एवं माइक्रोबायोलॉजी पदस्थापित है। जिले में पर्याप्त मात्रा में लैब टेक्नीशियन कार्यरत हैं।

सदर अस्पताल बक्सर एवं अनुमंडल अस्पताल डुमराव में PSA Plant को लेकर Mock Drill Exercise किया गया है जिसमें सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी को भी शामिल किया गया है।

जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी बक्सर वासियों से अपील किया है कि सभी आमजन कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार Appropriate Behaviour का अनुपालन करें।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!