बाइक और टैंकर ट्रक में जोरदार टक्कर, पति की मौत, पत्नी घायल
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | कोरानसराय गांव के पास बाइक और टैंकर ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इसमें दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनको स्थानीय लोगों द्वारा पहले डुमरांव अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। वहीं, गंभीर हालत को देखते हुए युवक को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, लेकिन पटना जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची कोरानसराय थाना की पुलिस द्वारा टैंकर ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार की दोपहर बसंतपुर गांव निवासी 34 साल का मुंनजी पासवान अपनी पत्नी 29 साल की लीलावती देवी के साथ डुमरांव की तरफ जा रहे थे। वह जैसे ही कोरानसराय पहुंचे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई।
वहीं, सामने से आ रही दूध टैंकर वाहन की चपेट में आ गई। इस घटना में पति के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। डुमरांव अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया जिसे परिजन पटना लेकर जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही मुंनजी पासवान की मौत हो गई। वहीं पत्नी का अभी भी अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दुर्घटना के बाद पुलिस ने दुग्ध वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कोरान सराय के प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मुनजी पासवान की पटना जाने के दौरान मौत हो गई। घटना कोरान सराय थाना से 100 मीटर दूर दखिनाव डेरा के पास घटी है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।