देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | आपराधिक घटना की योजना बना रहे दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से एक देसी पिस्टल और चार कारतूस बरामद की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई। दोनों से पूछताछ कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
बक्सर डीआईयू की टीम को रविवार की रात गुप्त सूचना मिली कि पिस्टल लिए दो युवक किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। डीआईयू पुलिस बल के साथ सूचना वाली जगह पर पहुंचे। दो युवक पुलिस की गाड़ी को आते देख भागने लगे, जिनका पीछा कर पकड़ लिया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में आपराधिक घटना होने से बच गई। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नगर थाना के चिनिमिल निवासी सुनील केसरी पिता पवन प्रसाद केसरी और शांति नगर निवासी मो. राजा पिता मजहर राइन के रूप में हुई है। दोनों के पास से एक 7.6 एमएम का देसी पिस्टल और चार गोली बरामद हुई है।